विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

करीना-सैफ के बेटे तैमूर ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया अपना पहला क्रिसमस

करीना-सैफ के बेटे तैमूर ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया अपना पहला क्रिसमस
बेटे तैमूर अली खान के साथ करीना और सैफ अली खान.
नई दिल्ली: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने मुंबई स्थित अपने घर में शानदार पार्टी दी. पार्टी का खास आकर्षण रहे उनके बेटे तैमूर अली खान जिनका जन्म इस महीने की 20 तारीख को हुआ है. इस पार्टी में सैफ और करीना के सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमु के साथ पहुंचीं, शर्मिला टैगोर, सैफ के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम, करीना के माता पिता रणधीर कपूर-बबीता, करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समाइरा और कियान के साथ पहुंचीं.

करीना की करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा और सैफ की बहन सोहा ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. लाल रंग की ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
 
 

Theeeee girl gangggggg Merry xmas N we are backk

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


 
अमृता अरोड़ा ने पोस्ट की करीना के साथ अपनी सेल्फी.
 
 

Yeahhhh baby

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


 
karisma kapoor
अपने बच्चों समाइरा और कियान के साथ पहुंचीं करिश्मा कपूर.
 
soha ali khan
पति कुणाल खेमू के साथ पहुंचीं सोहा अली खान.
 
saif ibrahim
इब्राहिम और सैफ ने मेहमानों का स्वागत किया.
 
khans
सैफ की मां शर्मिला टैगोर और बहन सबा अली खान.
 
सैफ और करीना साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस महीने की 20 तारीख को पैदा हुए तैमूर इस जोड़ी की पहली संतान हैं. बच्चे के नाम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर इस जोड़े की आलोचना होने लगी कि आखिर उन्होंने अपने बेटे के लिए ऐसा नाम क्यों चुना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिसमस, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूर, तैमूर अली खान, तैमूर अली खान पटौदी, Christmas, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Taimur, Taimur Ali Khan