
बेटे तैमूर अली खान के साथ करीना और सैफ अली खान.
नई दिल्ली:
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान ने मुंबई स्थित अपने घर में शानदार पार्टी दी. पार्टी का खास आकर्षण रहे उनके बेटे तैमूर अली खान जिनका जन्म इस महीने की 20 तारीख को हुआ है. इस पार्टी में सैफ और करीना के सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमु के साथ पहुंचीं, शर्मिला टैगोर, सैफ के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम, करीना के माता पिता रणधीर कपूर-बबीता, करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समाइरा और कियान के साथ पहुंचीं.
करीना की करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा और सैफ की बहन सोहा ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. लाल रंग की ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अमृता अरोड़ा ने पोस्ट की करीना के साथ अपनी सेल्फी.
अपने बच्चों समाइरा और कियान के साथ पहुंचीं करिश्मा कपूर.
पति कुणाल खेमू के साथ पहुंचीं सोहा अली खान.
इब्राहिम और सैफ ने मेहमानों का स्वागत किया.
सैफ की मां शर्मिला टैगोर और बहन सबा अली खान.
सैफ और करीना साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस महीने की 20 तारीख को पैदा हुए तैमूर इस जोड़ी की पहली संतान हैं. बच्चे के नाम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर इस जोड़े की आलोचना होने लगी कि आखिर उन्होंने अपने बेटे के लिए ऐसा नाम क्यों चुना.
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमु के साथ पहुंचीं, शर्मिला टैगोर, सैफ के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम, करीना के माता पिता रणधीर कपूर-बबीता, करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समाइरा और कियान के साथ पहुंचीं.
करीना की करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा और सैफ की बहन सोहा ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. लाल रंग की ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Merry Christmas boys and girls! May your presents be a happy and loving family all wrapped up in each other!! pic.twitter.com/neIafMVW12
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) December 25, 2016
अमृता अरोड़ा ने पोस्ट की करीना के साथ अपनी सेल्फी.




NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिसमस, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूर, तैमूर अली खान, तैमूर अली खान पटौदी, Christmas, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Taimur, Taimur Ali Khan