विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2015

करीना कपूर ने जीता मोस्ट ग्लैमरस हीरोइन का अवार्ड

करीना कपूर ने जीता मोस्ट ग्लैमरस हीरोइन का अवार्ड
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड की बेगम कही जानी वाली करीना कपूर खान को इस साल 'मोस्ट ग्लैमरस स्टार ऑफ़ द ईयर' का अवार्ड मिला है। करीना के अलावा फैशन के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर को 'द ट्रेंड सेटर ऑफ़ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। करीना और सोनम को यह अवार्ड मिला 'फ़िल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड 2015' की तरफ से।

मुंबई में आयोजित 'फ़िल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड 2015' की तरफ से पुरस्कार दिए गए। चूंकि यह अवार्ड ग्लैमर और स्टाइल से जुड़ा था, लिहाजा करीना कपूर का नाम लाजिमी था, क्योंकि करीना न सिर्फ आज की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। करीना ने ही बॉलीवुड में साइज़ ज़ीरो का चलन शुरू किया था।

वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर भी अपने अभिनय से ज़्यादा अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सोनम बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि पेरिस तक फैशन शो की खास मेहमान बनकर जाती हैं और इसलिए सोनम को 'द ट्रेंड सेटर ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया।

अवार्ड मिलने के बाद करीना ने कहा, ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना मुझे पसंद है। फैशन और ग्लैमर मुझ में बसा है। मैं कभी किसी ट्रेंड के पीछे नहीं चली। बस वही पहना जो मुझे अच्छा लगा और मेरे क्लास को सूट किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, ग्लैमरस हीरोइन, करीना को अवार्ड, Kareena Kapoor, Award Kareena
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com