
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि जब वह बाहर घर से बाहर निकलकर बाज़ार में खरीदारी करने की जगह घर में ही बैठकर ऑनलाइन खरीददारी करती हैं तो जरूरत से ज़्यादा चीजें खरीद लेती हैं।
'मालाबार गोल्ड की' के ऑनलाइन स्टोर के उद्घाटन के मौके पर करीना कपूर ने कहा, "मैं लालची ऑनलाइन खरीदार हूं... मैं इंटरनेट के जरिये बहुत-सी चीजें खरीदती हूं, क्योंकि इससे स्टोर पर जाने और चीजों को पहनकर देखने वाला समय बर्बाद नहीं होता... मुझे इसका अनोखा अनुभव है..."
करीना कपूर आगे कहती हैं, "मैंने देखा है कि जब मैं अपने घर के आराम में ऑनलाइन खरीदारी करती हूं तो बहुत ज़्यादा खरीदारी कर लेती हूं, इसलिए कभी-कभी तो ज़रूरत से भी ज़्यादा खरीदारी हो जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा है..."
करीना कपूर अब 22 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरने जा रही पुनीत मल्होत्रा की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' में इमरान खान के साथ नज़र आएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं