विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

बेटे तैमूर को घर छोड़, सैफ के साथ डिनर डेट पर निकली करीना

बेटे तैमूर को घर छोड़, सैफ के साथ डिनर डेट पर निकली करीना
नई दिल्‍ली: करीना और सैफ अली खान 20 दिसंबर को नन्‍हे तैमूर अली खान के माता-पिता बने हैं. मां बनने से पहले और मां बनने के बाद, करीना कपूर खान ने अपनी सोशल लाइफ में कोई रुकावट नहीं आने दी है. चाहे प्रेग्‍नेंसी के दौरान फोटोशूट हो या फिर किसी पब्लिक इवेंट में जाना हो, करीना ने कभी भी अपने आप को नहीं रोका. बुधवार को करीना कपूर खान पति सैफ के साथ बांद्रा के एक रेस्‍तरां में डिनर डेट पर गईं. खूबसूरत से ड्रेस में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी तो वहीं कुर्ते और जैकेट में सैफ काफी नवाबी लुक में नजर आए. हालांकि इस डेट पर नन्‍हां तैमूर अपने माता-पिता के साथ नहीं था.
 
kareena kapoor saif ali khan
saif ali khan kareena kapoor khan

इस डिनर डेट पर करीना और सैफ अकेले नहीं थे. उनके साथ ऐक्‍ट्रेस दिया मिर्जा और उनके पति साहिल सांगा भी साथ थे.
 
diya mirza

यह दूसरी बार है जब करीना मां बनने के बाद घर से बाहर घूमती नजर आयी हैं. इससे पहले वह क्रिसमस की एक पार्टी में अपनी सहेलियों के साथ भी नजर आई थीं.
 
 

Theeeee girl gangggggg Merry xmas N we are backkk

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


क्रिसमस की शाम को करीना ने अपने खास दोस्‍तों के लिए एक पार्टी रखी थी जिसमें करीना की बहन करिश्‍मा, मलायका अरोड़ा, उनकी बहन अमृता अरोड़ा के अलावा सैफ के बच्‍चे सारा और इब्राहिम भी नजर आए.

हालांकि क्रिसमस को पूरे कपूर खानदान द्वारा आयोजित किए गए लंच में करीना शामिल नहीं हो सकी थीं.
 
 

The family that eats together stays together #familygoals#familylove#christmaslunch #merrychristmaseveryone

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on


अपने बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही करीन और सैफ ने अपने बच्‍चे का नाम तैमूर रख दिया था. करीना और सैफ ने अस्‍पताल से लोगों को एक आधिकारिक जानकारी जारी करते हुए बताया, 'हम आप सभी से अपने बेटे तैमूर अली खान पटौदी के जन्‍म की जानकारी साझा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kareena Baby, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, Diya Mirza, Sahil Sanga, Kareena Dinner Date, Taimur Ali Khan Pataudi, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, दिया मिर्जा, तैमूर अली खान पटौदी, करीना कपूर डिनर डेट, करीना कपूर क्रिसमस, सैफ अली खान और करीना कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com