विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

करीना कपूर ने ठुकरा दिया था सैफ अली खान का प्रपोज़ल, दूसरी बार में कहा था 'हां'

करीना कपूर ने ठुकरा दिया था सैफ अली खान का प्रपोज़ल, दूसरी बार में कहा था 'हां'
करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की रॉयल जोड़ी के रूप में जाने जाते हैं.
मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के रॉयल जोड़े के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन शुरुआत में अपने करियर की वजह से करीना ने एक बार सैफ का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

पांच साल तक चले लंबे अफेयर के बाद करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी कर ली थी. अभिनेत्री ने एक टीवी शो के दौरान अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बात की. इस शो में उनके दोस्त और मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ आए थे.
 
 

Bebo & Manish #KareenaKapoor #ManishMalhotra #Bollywood #follow #love #happy #smile #like

A photo posted by Kareena Kapoor Khan (@kareenabebo) on


कार्यक्रम के होस्ट ने जब करीना से पूछा कि सैफ ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया, तब उन्होंने बताया कि असल में सैफ को उन्हें दो बार प्रपोज़ करना पड़ा. पहली बार करीना ने उन्हें मना कर दिया था.

करीना ने बताया, 'हमारी मुलाकात के कुछ महीनों बाद ही पेरिस में छुट्टियों के दौरान सैफ ने मुझे प्रपोज़ किया था. उनके पिता (पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी) ने भी उनकी मां शर्मिला टैगोर को पेरिस में ही 'एन ईवनिंग इन पेरिस' की शूटिंग के दौरान प्रपोज़ किया था. और मैंने कहा था 'हां, बिल्कुल.''
 
 

Selfie & Shooting time #KareenaKapoor #SaifAliKhan #Bollywood #follow #love #happy #smile #like

A photo posted by Kareena Kapoor Khan (@kareenabebo) on


करीना कपूर इन दिनों गर्भवती हैं, उन्होंने बताया कि सैफ ने पहली बार पेरिस के रिट्ज़ होटल में प्रपोज़ किया था. उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से हम बार में थे और मैंने उन्हें न कहा था. इसके बाद हमारे पास उस ट्रिप में ज्यादा वक्त नहीं था. इसके बाद हम नॉत्रे डैम चर्च में गए और मैं कह रही थी, 'इस बारे में बात नहीं करते' क्योंकि मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी. फिर मैंने कहा 'मुझे सोचने का वक्त दो' और दो दिन बाद ही मैंने हां कह दिया.'

तो क्या सैफ ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज़ किया था? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, 'नहीं, उनकी छवि ऐसी है लेकिन असल में वह इससे बहुत अलग हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर सैफ अली खान, Kareena Kapoor, Kareena Kapoor Saif Ali Khan, Saif Ali Khan