विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

करीना कपूर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' को सराहा, कहा- सभी कलाकारों ने किया है शानदार काम

करीना कपूर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' को सराहा, कहा- सभी कलाकारों ने किया है शानदार काम
करीना कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की सराहना करते हुए कहा कि सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है.

करीना ने यहां 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव के मौके पर कहा, "मैंने 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी और मुझे बहुत पसंद आई. चाहे रणबीर कपूर हों या अनुष्का शर्मा या ऐश्वर्य राय बच्चन, सभी ने शानदार काम किया है. मुझे लगता है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. यह करण का सर्वश्रेष्ठ है."

'की एंड का' में नजर आ चुकीं करीना आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. करीना ने बताया, "वीरे दी वेडिंग' बहुत मजेदार और उत्साहजवर्धक फिल्म है. यह महिला और महिलाओं की ताकत पर आधारित है."

शशांक घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सैफ अली खान के साथ करीना दिसंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, फिल्म, सराहा, Kareena Kapoor, Ae Dil Hai Mushkil