
अनुष्का शर्मा जल्द ही 'जब हैरी मेट सेजल' में नजर आएंगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करीना की फिल्म देख कर अनुष्का को हुआ फिल्मों में आने का मन
इम्तियाज के साथ काम कर बहुत खुश हैं अनुष्का
इम्तियाज ने कहा शाहरुख सेट पर नहीं लाते अपना स्टारडम
यह भी पढ़ें: 'मलेशिया से सिंगापुर तक कुछ ऐसे मस्तीभरे मूड में नजर आ रही हैं Bigg Boss की कंटेस्टेंट मोनालिसा
अनुष्का ने कहा कि इम्तियाज अली ने 'जब हैरी मेट सेजल' के रूप में उन्हें पहली बार अपनी किसी फिल्म का प्रस्ताव दिया और उनको इसका विषय काफी पसंद आया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी. ' जब हैरी मेट सेजल' के ट्रेलर लांच के मौके पर यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं काफी लंबे समय से इम्तियाज के साथ काम करने का इंतजार कर रही थी. मुझे याद है कि बीकानेर में अपने माता-पिता के साथ मैंने 'जब वी मेट' देखी थी और मुझे यह एक शानदार फिल्म लगी थी. उस फिल्म में 'गीत' (करीना कपूर खान) के किरदार को देखकर यह लगा कि मुझे भी फिल्मों में काम करना चाहिए. इस फिल्म में उनके (इम्तियाज अली) साथ काम कर मुझे काफी मजा आया.'

'जब हैरी मेट सेजल' के ट्रेलर के रिलीज के मौके पर अनुष्का और इम्तियाज अली.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में 'भाई-भतीजावाद' पर मजाक उड़ाने के बाद आया सैफ अली खान का 'ओपन लेटर'
वहीं 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्देशक ने शाहरुख खान के साथ पहली बार काम करने पर कहा कि वह अपना स्टारडम को सेट पर कभी नहीं लाए. इम्तियाज ने कहा, ' उनके साथ काम करना किसी अन्य अभिनेता के साथ काम करने जैसा ही था. वह एक बड़े स्टार हैं इसका एहसास आपको सिर्फ तब होता है जब आप सेट के आस-पास की भीड़ को देखते हैं. बाकी, वह एक फिल्म में जिस तरह से काम करते हैं, उससे आपको लगता ही नहीं कि वह एक स्टार हैं.'
बता दें कि इस फिल्म में पहली बार अनुष्का शर्मा फिल्म में एक गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही है. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी तैयारी की. 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की एक साथ यह तीसरी फिल्म है.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर की फिल्म रिलीज के मौके पर अनुष्का विराट के साथ कुछ ऐसे नजर आईं.
(इनपुट भाषा से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं