लंदन:
कार्डेशियन बहनों-किम, खोले और कर्टनी को देखने पश्चिमी लंदन के शेफर्ड बुश के एक शॉपिंग मॉल में पहुंचे लोगों को उस समय मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब वहां भगदड़ मच गई।
उत्साहित प्रशंसकों को रिएलिटी स्टार किम, कर्टनी और खोले को देखने और उनके द्वारा वितरित किए जाने वाले 500 रिस्टबैंडों को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी भीड़ का एक हिस्सा आपे से बाहर हो गया और वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
आयोजकों ने कहा था कि रिस्टबैंड हासिल करने वाले लोग सुबह सात बजे से पहले कतार नहीं लगा सकते, लेकिन लोगो ने रात 10 बजे से ही जुटना शुरू कर दिया था। लोगों की संख्या जब 10 हजार के पार पहुंची, तब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। कार्डेशियन बहनें अपने आधुनिक कपड़ों की शृंखला-कारदाशियां कलेक्शन के प्रचार के लिए यहां पहुंची थीं।
उत्साहित प्रशंसकों को रिएलिटी स्टार किम, कर्टनी और खोले को देखने और उनके द्वारा वितरित किए जाने वाले 500 रिस्टबैंडों को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी भीड़ का एक हिस्सा आपे से बाहर हो गया और वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
आयोजकों ने कहा था कि रिस्टबैंड हासिल करने वाले लोग सुबह सात बजे से पहले कतार नहीं लगा सकते, लेकिन लोगो ने रात 10 बजे से ही जुटना शुरू कर दिया था। लोगों की संख्या जब 10 हजार के पार पहुंची, तब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। कार्डेशियन बहनें अपने आधुनिक कपड़ों की शृंखला-कारदाशियां कलेक्शन के प्रचार के लिए यहां पहुंची थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं