(फोटो साभार : शंकर षणमुगम द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर)
मुंबई:
फिल्म निर्माता करण जौहर रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च की मेजबानी करेंगे. लयका प्रोडक्शंस की ओर जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'शहर के प्रतिष्ठित यशराज स्टूडियो के कार्यक्रम में इस फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहेंगे.'
फिल्म निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि कार्यक्रम की मेजबानी की जिम्मेदारी करण को सौंपी गई है, जो बड़े पैमाने पर आयोजित होगी. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है. कथित तौर पर यह 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिल्म निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि कार्यक्रम की मेजबानी की जिम्मेदारी करण को सौंपी गई है, जो बड़े पैमाने पर आयोजित होगी. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है. कथित तौर पर यह 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करण जौहर, रजनीकांत, शंकर की फिल्म, 2.0 फिर्स्ट लुक, Karan Johar, Rajinikanth, Shankar Film, Enthiran, 2.0 First Look