विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

आमिर खान की 'दंगल' पर करण जौहर का ट्वीट, 'एक दशक में इतनी अच्छी फिल्म नहीं देखी'

आमिर खान की 'दंगल' पर करण जौहर का ट्वीट, 'एक दशक में इतनी अच्छी फिल्म नहीं देखी'
'दंगल' के पोस्टर में आमिर खान और उनके सह कलाकार.
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान ने रविवार रात मुंबई स्थित अपने घर में अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली है.

फिल्म निर्देशक करण जौहर 'दंगल' देखकर बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने पिछले एक दशक में इससे बेहतर फिल्म नहीं देखी है.
 करण जौहर के अलावा फिल्म के कलाकार, फिल्मकार अयान मुखर्जी, ज़ोया अख्तर और आमिर के मित्र कुनाल कपूर भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे.

करण जौहर ने अयान मुखर्जी और ज़ोया अख्तर के साथ आमिर के घर पर देखी 'दंगल'.
 
फिल्म में आमिर खान की बेटियों का किरदार निभा रहीं फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं.
 
अभिनेता कुनाल कपूर पत्नी नैना के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. नैना अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं.

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' में आमिर खान हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. जिन्होंने सामाजिक दबाव के बावजूद अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई. साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उनकी बेटी गीता फोगट ने गोल्ड और बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था. फिल्म में टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर फोगट की पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल, दंगल फिल्म, आमिर खान, करण जौहर, आमिर करण, Karan Johar, Aamir Khan, Dangal, Dangal Film, Biopic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com