विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

करण जौहर ने छोड़ा 'झलक दिखला जा'

करण जौहर ने छोड़ा 'झलक दिखला जा'
करण जौहर (फाइल फोटो)
निर्माता निर्देशक करण जौहर ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' छोड़ दिया है। करण इस शो के पिछले कई सालों से जज थे।

झलक को छोड़ने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बताया जा रहा है कि करण अब अपनी नई फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

गौरतलब है कि इस सीजन को शुरू होने से पहले ही इस शो की एक जज माधुरी दीक्षित ने शो को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह झलक में नए जज बनकर आए अभिनेता शाहिद कपूर और शो को नाम दिया गया झलक दिखलाजा रिलोडेड।

अब करण जौहर को जाने की ख़बर है। देखना दिलचस्प होगा कि करण की जगह किसे इस शो में बतौर जज लिया जाएगा। फिलहाल करण के अलावा शाहिद कपूर, गणेश हेगड़े और लॉरेन गोटलिब इस शो को जज कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, झलक दिखला जा, Karan Johar, Jhalak Dikhla Jaa Reloaded
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com