अमेरिका में समलैंगिक शादी को मिली मान्यता तो ट्विटर पर कोसे गए करण जौहर

अमेरिका में समलैंगिक शादी को मिली मान्यता तो ट्विटर पर कोसे गए करण जौहर

फाइल फोटो

मुंबई:

अमेरिका में समलैंगिकों को शादी करने की मान्यता मिलने के बाद यौन रुझान को लेकर बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। ट्विटर पर कोसे जाने से करण जौहर भी काफी नाराज दिखाई दिए।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक व्यक्ति ने करण जौहर की यौन रुचि का मजाक उड़ाते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'अफवाह है कि करण जौहर जल्द ही अमेरिका में शादी करने वाले हैं।'

इस ट्वीट पर करण जौहर को गुस्सा आया और वह बहुत दुखी भी हुए। उसी यूजर के ट्वीट से जुड़े लिंक को रीट्वीट करते हुए करण ने पोस्ट किया, 'एक आंदोलन की बड़ी सफलता का कुछ ट्विटर उपयोगकर्ता मजाक उड़ा रहे हैं, यह बहुत दुखद और घिनौना है। शर्म आनी चाहिए।'


ट्विटर यूजर का यह ट्वीट अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले फैसले के बाद आया है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि साल 2013 में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को बरकरार रखने का फैसला दिया था, जिसके बाद से भारत में समलैंगिकता अवैध है।