ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि बड़े पर्दे की कोई हस्ती छोटे पर्दे के किसी शो के बारे में कुछ कहे. फिल्मकार करण जौहर ने नए ऐतिहासिक शो 'आरंभ' की प्रशंसा करते हुए इसे भारतीय टेलीविजन उद्योग के लिए एक परिवर्तनकारी करार दिया है. 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' से चर्चित लेखकर के.वी. विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित 'आरंभ' का प्रसारण शनिवार से शुरू हुआ. इसमें द्रविड़ और आर्य सभ्यताओं के संघर्ष का वर्णन है.
करण ने रविवार को ट्विटर पर कहा, "मैंने सुना है कि यह बड़ा परिवर्तनकारी है, श्रृष्टि आर्य को बधाई. 'आरंभ' के लिए गोल्डी बहल. बहुत सारा प्यार और बड़ी सफलता."
धारावाहिक के निर्देशक बहल हैं, वहीं आर्य इसके निर्माता हैं. इस शो की एक झलक-
टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में तनुजा के साथ रजनीश दुग्गल, कार्तिका नायर, जॉय सेन गुप्त और हंसा सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इनपुट आईएएनएस से
करण ने रविवार को ट्विटर पर कहा, "मैंने सुना है कि यह बड़ा परिवर्तनकारी है, श्रृष्टि आर्य को बधाई. 'आरंभ' के लिए गोल्डी बहल. बहुत सारा प्यार और बड़ी सफलता."
Congratulations on what I hear is a huge game changer @shrishtiarya @GOLDIEBEHL #Aarambh ...lots of love and huge success!!!
— Karan Johar (@karanjohar) June 25, 2017
धारावाहिक के निर्देशक बहल हैं, वहीं आर्य इसके निर्माता हैं. इस शो की एक झलक-
टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में तनुजा के साथ रजनीश दुग्गल, कार्तिका नायर, जॉय सेन गुप्त और हंसा सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इनपुट आईएएनएस से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं