फाइल फोटो
मुंबई:
स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता कपिल शर्मा अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम के साथ अमेरिका-कनाडा दौरे पर रवाना हो गए हैं।
कपिल ने डॉक्टर की सलाह पर आराम करने के लिए कुछ समय के लिए शो से ब्रेक लिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "अब अमेरिका-कनाडा दौरा शुरू। बाकी पूरा पागल गैंग अगली उड़ान से आ रहा है। हमें शुभकामनाएं दें।"
कपिल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह (कपिल) अब बेहतर हैं और उनके जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में दौरे से लौटने की उम्मीद है। कपिल अपने शो की टीम को लेकर पहली बार विदेश दौरे पर नहीं गए हैं। वह इससे पहले शो के लिए विशेष कड़ियां शूट करने के लिए दुबई जा चुके हैं।
कपिल ने डॉक्टर की सलाह पर आराम करने के लिए कुछ समय के लिए शो से ब्रेक लिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "अब अमेरिका-कनाडा दौरा शुरू। बाकी पूरा पागल गैंग अगली उड़ान से आ रहा है। हमें शुभकामनाएं दें।"
कपिल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह (कपिल) अब बेहतर हैं और उनके जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में दौरे से लौटने की उम्मीद है। कपिल अपने शो की टीम को लेकर पहली बार विदेश दौरे पर नहीं गए हैं। वह इससे पहले शो के लिए विशेष कड़ियां शूट करने के लिए दुबई जा चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल शर्मा, तबीयत में सुधार, परिवार, विदेश यात्रा पर, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, Kapil Sharma, Health Reform, Family, Travel Abroad, Comedy Nights With Kapil