
अपने शो में अरोड़ा साहब के किरदार में कपिल शर्मा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा ने आधी की 'द कपिल शर्मा शो' के लिए अपनी फीस
चैनल ने विवाद से पहले कपिल को दिया था 110 करोड़ का ऑफर
कपिल के पुराने साथी चंदन प्रभाकर जल्द नजर आएंगे शो में
बता दें कि कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने सोनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके तहत कपिल को 110 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. इस नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक यह कॉमेडी शो दिसंबर, 2017 तक चलना था. यानी अपने ही प्रोडक्शन हाउस के इस शो से कपिल को हर महीने लगभग 9 करोड़ की कमाई होती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर इस कॉन्ट्रैक्ट से पहले कपिल को एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन अब कपिल ने अपनी फीस आधी कर दी है.

'द कपिल शर्मा शो' की पुरानी टीम.
ऑस्ट्रेलिया से एक शो कर लौटते हुए फ्लाइट में शराब के नशे में कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ झगड़ा किया था. इस झगड़े के बाद कपिल की लगभग पूरी टीम ही उनसे नाराज हो कर उन्हें छोड़ कर चली गई. ऐसे में कपिल सिर्फ कॉमेडियन किकू शारदा और शुमोना चक्रवर्ती के साथ यह शो चलाने की कोशिश कर रहे थे. कपिल ने राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल जैसे कॉमेडियन्स को भी अपने शो से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ.

कपिल के शो में पहुंचे स्टैंडप कॉमेडियन सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी.
हाल ही में कपिल के पुराने साथी चंदन प्रभाकर ने इस झगड़े के बाद एक बार फिर कपिल के साथ काम करने का फैसला लिया है. इस झगड़े के बाद से ही चंदन भी कपिल के शो में नजर नहीं आए थे. चंदन हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं और वह इतने समय से अपने परिवार के साथ ही थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं