विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

पॉकेट मनी पाने की उम्र में कमाना शुरू करने का मलाल है कंगना रानावत को!

पॉकेट मनी पाने की उम्र में कमाना शुरू करने का मलाल है कंगना रानावत को!
कंगना रानावत की फाइल फोटो
मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत 17 साल की छोटी उम्र से काम कर रही हैं। कंगना को अपने उन लम्हों के खोने का मलाल है, जिनमें वह अपनी उम्र को पूरी तरह से जी पातीं।

मौजमस्ती करने और पॉकेट मनी पाने की उम्र में कंगना ने कमाना शुरू किया। कंगना को अपने बचपन के वे पल याद आते हैं, जिन्हें वह ढंग से जी नहीं पाईं।

एनडीटीवी के ख़ास कार्यक्रम 'ये फ़िल्म नहीं आसां' में बात करते हुए कंगना ने कहा, ''17 साल की उम्र में मैंने काम करना शुरू किया था। काम की वजह से कॉलेज नहीं जा पाई। शुरू-शुरू में मॉडलिंग की, पैसे कमाना शुरू किया। जिस उम्र में बच्चों को पॉकेट मनी मिलती है मौजमस्ती के लिए, वह सब मुझे नसीब नहीं हुई।''

कंगना ने छोटे शहर से निकलकर लंबा सफ़र तय कर बॉलीवुड में बड़ी मुश्किल से अपनी जगह बनाई है। क्वीन, गैंगस्टर, फ़ैशन, मेट्रो जैसी फ़िल्मों में धूम मचा चुकीं कंगना अपनी नई फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु 2' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कंगना की दोहरी भूमिका वाली 'तनु वेड्स मनु-2' रिलीज़ से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानावत, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, कंगना राणावत, Kangana Ranaut, National Award Winner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com