कंगना रानावत (फाइल फोटो)
मुंबई:
कंगना रानावत इन दिनों अपनी फिल्मों और किरदारों के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रही हैं। फिल्म 'कट्टी-बट्टी' की शूटिंग के दौरान कंगना ने तीन दिनों तक कुछ भी नहीं खाया और न ही कुछ पिया। यहां तक कि कंगना ने इन 3 दिनों में किसी से बात तक नहीं की।
दरअसल 'कट्टी बट्टी' के आखिरी 20 मिनट बहुत ही जज़्बाती और गंभीर हैं। इस 20 मिनट में कंगना को कुछ अलग और बेहतरीन अभिनय करना था इसलिए कंगना ने इन दृश्यों को शूट करने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया और करीब तीन दिनों तक वह भूखी-प्यासी रहीं ताकि उनके चेहरे पर तकलीफ और गंभीरता नजर आए। बस कंगना बिना किसी से बातचीत किए शूट करती थीं।
फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा कि, मेरा रोल गंभीर है हालांकि मैंने पहले भी फैशन और गैंगस्टर्स जैसी कई फिल्मों में गंभीर रोल किए हैं, मगर ये किरदार कुछ अलग है और मुश्किल है। खासतौर से आखिरी के 20 मिनट बहुत खास हैं। मैं आपको उन दृश्यों के बारे में अभी नहीं बता सकती कि वह क्या है, मगर जब आप फिल्म देखेंगे तो समझ आएगा की मेरा भूखा-प्यासा रहना क्यों जरूरी था।
दरअसल 'कट्टी बट्टी' के आखिरी 20 मिनट बहुत ही जज़्बाती और गंभीर हैं। इस 20 मिनट में कंगना को कुछ अलग और बेहतरीन अभिनय करना था इसलिए कंगना ने इन दृश्यों को शूट करने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया और करीब तीन दिनों तक वह भूखी-प्यासी रहीं ताकि उनके चेहरे पर तकलीफ और गंभीरता नजर आए। बस कंगना बिना किसी से बातचीत किए शूट करती थीं।
फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा कि, मेरा रोल गंभीर है हालांकि मैंने पहले भी फैशन और गैंगस्टर्स जैसी कई फिल्मों में गंभीर रोल किए हैं, मगर ये किरदार कुछ अलग है और मुश्किल है। खासतौर से आखिरी के 20 मिनट बहुत खास हैं। मैं आपको उन दृश्यों के बारे में अभी नहीं बता सकती कि वह क्या है, मगर जब आप फिल्म देखेंगे तो समझ आएगा की मेरा भूखा-प्यासा रहना क्यों जरूरी था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं