
एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी, जो रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में रही. वह बॉक्स ऑफिस के बाद पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जहां एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आए तो वहीं एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया, जिस पर कंगना रनौत ने उनका यह सुझाव ठुकरा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने उसे मूर्खों का अवॉर्ड बताया. वहीं एक्ट्रेस ने इस बात पर गर्व जताया कि भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उनके लिए काफी है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद जहां इमरजेंसी को तारीफें मिल रही हैं तो वहीं कंगना रनौत सोशल मीडिया यूजर्स के पॉजीटिव रिव्यूज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इन्हीं में से एक ट्वीट को एक्ट्रेस ने शेयर किया, जिसमें एक्स यूजर ने लिखा, इमरजेंसी ऑन नेटफ्लिक्स को भारत की तरफ से ऑस्कर में जाना चाहिए. इस पर एख्ट्रेस ने लिखा, "लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते और उन पर दबाव डालते हैं. यह #इमरजेंसी में उजागर हो चुका है. वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं. हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं."

गौरतलब है कि इमरजेंसी को कंगना रनौत ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म भारत में आपातकाल के महीनों और लोगों के उस दौर से गुजरने के तरीके को बयां करती है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. जबकि अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए देखा जा सकता है.
ज़ी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्माणित इमरजेंसी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो (सीबीएफसी) द्वारा कई महीनों तक प्रमाणन रोके रखने के कारण रिलीज डेट को टाला गया. वहीं अंत में इसे कुछ कट के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया. हालांकि इसके बाद भी फिल्म को कई कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं