विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

कंगना-ऋतिक विवाद : अभिनेत्री का आरोप, पुलिसकर्मी मीडिया को झूठे-भ्रामक बयान दे रहे हैं

कंगना-ऋतिक विवाद : अभिनेत्री का आरोप, पुलिसकर्मी मीडिया को झूठे-भ्रामक बयान दे रहे हैं
फाइल फोटो...
मुंबई: ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच विवाद फिर तेज हो गया, जब अभिनेत्री ने पूछा कि पुलिस गवाहों को चुनिंदा तरीके से क्यों बुला रही है। वहीं, ऋतिक ने कंगना से सभी के हित में सहयोग करने को कहा ताकि सच सामने आ सके।

मुंबई पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ को लिखे पत्र में कंगना ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी मीडिया को झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, 'डीसीपी को लिखे मेरे पत्र में मैंने कई पहलुओं पर पुलिस से सवाल पूछे हैं। पहली चीज जो मैंने उनसे पूछी है कि ऋतिक ने जब दिसंबर 2014 में पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों समेत कई लोगों से एक बहुरपिये का पता चला है तो कथित मामले में अभी तक किसी से पूछताछ क्यों नहीं की गई।'

उन्होंने कहा, 'इसका एक ही मतलब निकल सकता है... या तो ऋतिक रोशन ने एक बहुरपिये के बारे में उन्हें कई लोगों द्वारा जानकारी देने की बात सार्वजनिक रूप से झूठ कही या पुलिस ने उस लगन से काम नहीं किया जैसा सीआरपीसी की धारा 154 के तहत जरूरी है।'

संपर्क किए जाने पर ऋतिक के वकीलों ने कहा, 'पुलिस के साथ सहयोग करना सभी के हित में है ताकि सच सामने आ सके। सच क्या है, झूठ क्या है इसका फैसला पुलिस और अदालतें करेंगी। मीडिया के माध्यम से यह तय नहीं होगा। कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर कंगना को अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए जैसे ऋतिक कर रहे हैं।'

42 साल के ऋतिक ने 29 वर्षीय कंगना को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे एक इंटरव्यू में कथित रूप से ऋतिक को 'सिली एक्स' कहने के मामले में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा था। ऋतिक ने कंगना के इस दावे को खारिज कर दिया कि दोनों के बीच संबंध रहे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, मुंबई पुलिस, साइबर क्राइम सेल, Hritik Roshan, Kangana Ranaut, Mumbai Police, Cyber Crime Cell