कट्टी बट्टी में कंगना के साथ इमरान खान नज़र आएंगे
मुंबई:
कंगना रनौत ने फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में इसलिए काम किया क्योंकि सलमान खान चाहते थे। हालांकि कंगना ने यह भी माना कि फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आई लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया की स्क्रिप्ट सिर्फ इसलिए की ताकि सलमान को बुरा ना लग जाए।
अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के प्रचार के दौरान कंगना ने कहा 'सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे उनपर बहुत भरोसा है। मैं जब न्यू यॉर्क में थी तब सलमान ने फोन करके कहा था की एक बार कहानी सुन लो। मैंने ऐसा किया ताकि सलमान को बुरा न लग जाए और वह यह न सोचें की उनके कहने के बावजूद मैंने 'कट्टी बट्टी' की कहानी नहीं सुनी।'
साथ ही कंगना ने ये भी कहा की 'क्वीन' के बाद उन्हें बहुत सारी महिला प्रधान फिल्मों के ऑफर आ रहे थे लेकिन कट्टी बट्टी की कहानी उनसे काफीअलग थी। इस फिल्म में हीरो हीरोइन की भूमिका एक समान है और कहानी भी दिलचस्प है।
अपनी आने वाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के प्रचार के दौरान कंगना ने कहा 'सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे उनपर बहुत भरोसा है। मैं जब न्यू यॉर्क में थी तब सलमान ने फोन करके कहा था की एक बार कहानी सुन लो। मैंने ऐसा किया ताकि सलमान को बुरा न लग जाए और वह यह न सोचें की उनके कहने के बावजूद मैंने 'कट्टी बट्टी' की कहानी नहीं सुनी।'
साथ ही कंगना ने ये भी कहा की 'क्वीन' के बाद उन्हें बहुत सारी महिला प्रधान फिल्मों के ऑफर आ रहे थे लेकिन कट्टी बट्टी की कहानी उनसे काफीअलग थी। इस फिल्म में हीरो हीरोइन की भूमिका एक समान है और कहानी भी दिलचस्प है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कट्टी बट्टी, कंगना रनौत, सलमान खान, इमरान खान, क्वीन, Katti Batti, Kangana Ranaut, Salman Khan, Imran Khan