
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'विश्वरूपम' पर मद्रास हाईकोर्ट की बड़ी बेंच ने तमिलनाडु सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला सुना दिया है। अब कमल हासन कल सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं।
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ कमल हासन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं।
दोपहर बाद कमल हासन ने कहा, मेरे मुस्लिम भाइयों ने मुझसे बात की, और हमने मामला शांतिपूर्वक निपटा लिया है। अब मेरे और मुस्लिम भाइयों के बीच कोई मतभेद नहीं रह गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि किसी का भी नुससान न हो।
लेकिन इसके बावजूद 'विश्वरूपम' तमिलनाडु में रिलीज़ नहीं की जाएगी, क्योंकि मद्रास हाईकोर्ट की सिंगल-जज बेंच द्वारा मंगलवार को दिए गए प्रतिबंध हटा देने के फैसले को राज्य सरकार की अपील पर बड़ी बेंच ने पलट दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म पर विवाद से आहत कमल हासन ने दिन में कहा था कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह देश तक छोड़ सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्वरूपम, सेंसर बोर्ड, कमल हासन, मद्रास हाईकोर्ट, Censor Board, Chennai, Kamal Haasan, Vishwaroopam, Vishwaroopam Ban, Madras High Court