विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2014

कलकी नज़र आएंगी पहली बार कॉमिक अंदाज़ में

कलकी नज़र आएंगी पहली बार कॉमिक अंदाज़ में
कलकी की फाइल फोटो
मुंबई:

पहली बार कॉमिक रोल करती नज़र आएंगी कलकी कोएच्लिन फिल्म हैप्पी एंडिंग में। हमेशा विभिन्न प्रकार के किरदार को निभाने वाली कलकी का ये नया अवतार नज़र आएगा जब फिल्म हैप्पी एंडिंग रिलीज़ होगी।

इस फिल्म का निर्देशन किया है राज और डीके ने। कलकी इस फिल्म में एक डेंटिस्ट की भूमिका निभा रही हैं जो अपने बॉय फ्रेंड को बिलकुल भी स्पेस नहीं देती या यूं कहें की हर वक्त उनपर नज़र रखती है। कलकी के प्रेमी के किरदार में हैं सैफ अली खान।

अपने मुख्तलिफ किर्दारो से वाहवाही बटोरने वाली कलकी अपने इस रोल से काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनके लिए ये भूमिका काफी प्रिय है।

फिल्म हैप्पी एंडिंग के निर्देशक राज और डीके का कहना है की कलकी बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और जब वो किसी किरदार को निभाती हैं तो वो कलकी नहीं रहती बल्कि वो खुद ही किरदार बन जाती हैं। इस फिल्म में भी वो कलकी नहीं बल्कि एक डेंटिस्ट और चुलबुली महबूबा नज़र आएंगी।

सैफ अली खान और कलकी के अलावा इस फिल्म में इलियाना दिक्रुज़ भी मुख्य भूमिका में हैं। और फिल्म हैप्पी एंडिंग 21 नवम्बर को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलकी कोएच्लिन, फिल्म हैप्पी एंडिंग, कॉमेडियन रोल में कलकी, Kalki Koechelin, Film Happy Ending, Kalki In Comedian Role
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com