
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यासा अभी घर पर कुछ काम न करने वाले फेज में है: काजोल
कजोल ने कहा, 'अभी एक्टिंग के बारे में सोचने के लिए वह छोटी है'
कजोल अपनी बेटी के सेंस ऑफ ह्यूमर की कर चुकी हैं तारीफ
काजोल का पति अजय देवगन के साथ छह साल का बेटा युग भी है. काजोल ने कहा कि वह मां होना बहुत पसंद करती हैं और एक एक्ट्रेस होना मां होने से आसान है क्योंकि यह पूर्णकालिक काम है जिसके लिए पूरे समर्पण की जरूरत होती है. काजोल ने कहा, 'शायद मैं फिल्म परिवार से आती हूं, मैं सेलेब्रिटी के सामने कभी नर्वस, शर्मीली या झेपने वाली नहीं थीं. यह मेरा व्यक्तित्व था. मैं ज्यादातर लोगों के साथ सामान्य थी. मेरे अंदर कभी कलाकारों से प्रभावित होने का भाव नहीं था.'
बता दें कि काजोल इन दिनों एक्टर धनुष के साथ सुपरहिट साउथ इंडियन फिल्म 'वीआईपी' के सीक्वेल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या डायरेक्ट कर रही हैं.
काजोल और एक्टर अजय देवगन ने फरवरी, 1999 में शादी की थी. काजोल ने एनडीटीवी को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी बेटी का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. वह बहुत ही ज्यादा मजाकिया है. कभी-कभी वह थोड़ा व्यंग भी करती है लेकिन वह बहुत ही फनी है.' काजोल ने कहा, 'जब मेरी बेटी 2 साल की थी तब मेरे अंदर बदलाव आने लगे थे और मैं काफी हद तक बदल गई थी. काजोल ने कहा, 'मेरी बेटी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं