विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2015

टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' से जुड़े नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी

टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' से जुड़े नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी
मुंबई:

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने आपराधिक घटनाओं पर आधारित टेलीविजन शो 'क्राइम पेट्रोल' से हाथ मिलाया है, और शो ने कैलाश सत्यार्थी के संगठन 'बचपन बचाओ आंदोलन' से दो अहम मामले लिए हैं।

'क्राइम पेट्रोल' की ये कड़ियां गणतंत्र दिवस की खास कड़ियों के रूप में 23, 24 और 25 जनवरी को प्रसारित की जाएंगी। दरअसल, 'क्राइम पेट्रोल' सत्यार्थी की कहानियों के माध्यम से अपने दर्शकों को सामाजिक चुनौतियों से रूबरू कराना चाहता है।

आपको बता दें कि बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर कैलाश सत्यार्थी ने हज़ारों बच्चों की ज़िन्दगियां बचाई हैं। उन्हें पिछले साल पाकिस्तान की मलाला यूसुफज़ई के साथ संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलाश सत्यार्थी, क्राइम पेट्रोल, नोबेल शांति पुरस्कार, बचपन बचाओ आंदोलन, गणतंत्र दिवस, Kailash Satyarthi, Crime Patrol, Nobel Peace Prize, Bachpan Bachao Andolan, Republic Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com