विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

'काई पो चे' गजब की फिल्म है : ऋतिक

मुम्बई: निर्देशक अभिषेक कपूर के मित्र और फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनकी फिल्म 'काई पो चे' देखी और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

40 वर्षीय ऋतिक ने सोमवार को यहां फिल्म के प्रथम प्रदर्शन के मौके पर कहा, "यह गजब की फिल्म है। मैं आशा करता हूं कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे, क्योंकि ऐसी फिल्मों को चलना ही चाहिए। कलाकारों ने कमाल का काम किया है उनका अभिनय दिल छू लेता है।"

उन्होंने कहा, "कलाकार इसमें बहुत अच्छे लगे हैं और लगता ही नहीं कि यह उनकी पहली फिल्म है। मुझे इस फिल्म, अभिषेक और पूरी टीम पर गर्व है। मुझे लगता है कि इसके कलाकार बहुत आगे जाएंगे।'

'काई पो चे' 22 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध और राज कुमार यादव हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काई पो चे, ऋतिक रोशन, Hritik Roshan, Kai Po Che
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com