मुंबई:
पाकिस्तान के जमात-उद-दावा का मुखिया और भारत में हुई कई आतंकवादी घटनाओं के आरोपी हाफ़िज़ सईद की आवाज़ कबीर ख़ान निर्देशित फ़िल्म 'फैंटम' में सुनाई देगी।
सैफ़ अली ख़ान और कैटरीना कैफ़ के अभिनय वाली फ़िल्म 'फैंटम' में निर्देशक कबीर ख़ान ने हाफ़िज़ सईद का असल और भड़काऊ भाषण डाला है। हाफ़िज़ सईद के भड़काऊ भाषण के कुछ अंश को उठाकर कबीर ख़ान ने फ़िल्म में डाला है।
फ़िल्म 'फैंटम' आधारित है एस हुसैन ज़ैदी की किताब 'मुम्बई अवेंजर्स' पर और इसकी कहानी आतंकवाद से जूझ रही दुनिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। लिहाज़ा, निर्देशक कबीर ख़ान ने फ़िल्म में हाफ़िज़ सईद की असल आवाज़ का इस्तेमाल किया है, ताकि फ़िल्म भी रियल लगे।
सैफ़ अली ख़ान और कैटरीना कैफ़ के अभिनय वाली फ़िल्म 'फैंटम' में निर्देशक कबीर ख़ान ने हाफ़िज़ सईद का असल और भड़काऊ भाषण डाला है। हाफ़िज़ सईद के भड़काऊ भाषण के कुछ अंश को उठाकर कबीर ख़ान ने फ़िल्म में डाला है।
फ़िल्म 'फैंटम' आधारित है एस हुसैन ज़ैदी की किताब 'मुम्बई अवेंजर्स' पर और इसकी कहानी आतंकवाद से जूझ रही दुनिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। लिहाज़ा, निर्देशक कबीर ख़ान ने फ़िल्म में हाफ़िज़ सईद की असल आवाज़ का इस्तेमाल किया है, ताकि फ़िल्म भी रियल लगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाफ़िज़ सईद, कबीर ख़ान, फ़िल्म फैंटम, सैफ़ अली ख़ान, कैटरीना कैफ़, भड़काऊ भाषण, एस हुसैन ज़ैदी, Hafiz Saeed, Director Kabir Khan, Film Phantom, Saif Ali Khan, Katrina Kaif, Inflammatory Statement