विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

'बजरंगी भाईजान' को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कराने की कोशिश

'बजरंगी भाईजान' को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कराने की कोशिश
मुंबई: उत्तर प्रदेश में फ़िल्म बजरंगी भाईजान को टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब इस फ़िल्म को महाराष्ट्र में भी कर मुक्त बनाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। इसके लिए फ़िल्म के निर्देशक कबीर ख़ान और सलमान ख़ान की बहन अलविरा अग्निहोत्री ने महाराष्ट्र सरकार को फ़िल्म देखने का निमंत्रण दिया है। इन नेताओं के लिए ख़ास शो का आयोजन किया जाएगा।

इसके तहत सोमवार को कबीर ख़ान और अलविरा अग्निहोत्री महाराष्ट्र के विधान भवन पहुंची और यहां तमाम नेताओं और मिनिस्टरों को बजरंगी भाईजान देखने का निमंत्रण दिया। इस मौक़े पर कबीर ख़ान ने कहा कि "हम टैक्स फ्री की मांग नहीं कर सकते। हमने विधान भवन में आकर सबको फ़िल्म देखने का न्‍योता दिया है। अगर उन्हें लगेगा की फ़िल्म में समाज को देने के लिए कोई सन्देश है तो तो वो इस फ़िल्म को कर मुक्त कर देंगे।"

कबीर ख़ान ने यह भी कहा कि "बजरंगी भाईजान को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हम चाहते हैं ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे देखें। टैक्स फ्री होने पर इसे वे लोग भी देख सकेंगे, जो महंगी टिकट का भार नहीं उठा सकते।"

हालांकि इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग कब होगी, ये अभी तय नहीं है, क्योंकि ये नेता जब इकठ्ठा होकर समय बताएंगे तभी कबीर ख़ान इनके लिए शो का आयोजन करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही इस फ़िल्म को राज्‍य में कर मुक्त कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, महाराष्‍ट्र, बजरंगी भाईजान टैक्‍स फ्री, कबीर खान, महाराष्‍ट्र सरकार, स्‍पेशल शो, Bajrangi Bhaijaan, Maharashtra, Bajrangi Bhaijaan Tax Free, Kabir Khan, Maharashtra Government, Special Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com