कबीर खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ बुधवार को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी। वे जैसे ही पाकिस्तान के करांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और साथ ही साथ उन्हें जूता भी दिखाया। दरअसल, कबीर एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कराची गए हुए थे।
------------------------------------------------------------------------------------------
पाकिस्तान में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के साथ बदसलूकी, दिखाया गया जूता
------------------------------------------------------------------------------------------
ट्वीट कर दिया जवाब...
अब इस पूरे विवाद पर कबीर ने ट्वीट कर करारा जवाब देते हुए कहा है कि दोनों देश की मीडिया को इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए। कबीर खान ने ट्वीट किया कि दोनों देशों की मीडिया से यह कहना चाहता हूं कि एक मोबाइल कैमरे के साथ 12 चिल्लाने वाले पागल खबर नहीं है। कृपया उन्हें तवज्जो ना दें, जो कि वो चाहते हैं। नजअंदाज करें।
------------------------------------------------------------------------------------------
पाकिस्तान में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के साथ बदसलूकी, दिखाया गया जूता
------------------------------------------------------------------------------------------
ट्वीट कर दिया जवाब...
अब इस पूरे विवाद पर कबीर ने ट्वीट कर करारा जवाब देते हुए कहा है कि दोनों देश की मीडिया को इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए। कबीर खान ने ट्वीट किया कि दोनों देशों की मीडिया से यह कहना चाहता हूं कि एक मोबाइल कैमरे के साथ 12 चिल्लाने वाले पागल खबर नहीं है। कृपया उन्हें तवज्जो ना दें, जो कि वो चाहते हैं। नजअंदाज करें।
गौरतलब है कि कबीर द्वारा निर्मित फिल्म 'फैंटम' के एक डायलॉग को लेकर पाकिस्तान में काफी विरोध हुआ था।To media on both sides: 12 screaming lunatics with a mobile phone camera is not news. Please don't give them the attention they want. Ignore
— Kabir Khan (@kabirkhankk) April 27, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट, बदसलूकी, कबीर खान, जवाब, Pakistan, Karachi Airport, Misbehaved, Kabir Khan, Answer