
- यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू नोट शेयर किया है
- यामी गौतम इस फिल्म में एक नेत्रहीन लड़की की भूमिका में हैं.
- 2012 की फिल्म 'वक्की डोनर' से की यामी ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में उनके साथ नजर आने वाली यामी गौतम इस फिल्म का हिस्सा बन का काफी ज्यादा खुश हैं. अपनी खुशी का इजहार करते हुए यामी गौतम ने ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और इस फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता समेत इस फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई और शुक्रिया अदा किया है. यामी ने साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'विक्की डोनर' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की लेकिन उसके बाद उनकी कोई फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित नहीं हुई लेकिन यामी को 'काबिल' इस बाद काबिल से काफी उम्मीद है.
यामी ने बुधवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर काबिल की पूरी टीम को बधाई दी है. यामी ने इस धन्यवाद नोट की शुरुआत में ईश्वर और राकेश रोशन को धन्यवाद दिया है. यामी ने इसकी शुरुआत में लिखा, ' मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कहां से शुरुआत करूं. मुझे मेरा साथ देने के लिए पहले ईश्वर को धन्वाद कराना चाहिए या राकेश रोशन को शुक्रिया करना चाहिए. या मुझे पहले ऋतिक रोशन को शुक्रिया कहना चाहिए जिन्होंने मुझे हर दिन अपनी उम्मीदों से भी ज्यादा करने को प्रेरित किया.. ऋतिक मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करती हूं कि तुमने निस्वार्थ मेरी मदद की और तुम एक सर्वश्रेष्ठ को-स्टार हो.'
यामी सिर्फ अपने हीरो या प्रोड्यूसर की ही तारीफ करने तक नहीं रुकी. यामी ने इस नोट में फिल्म के लाइटबॉय, असिस्टेंट डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान, पोस्ट एडिट टीम जैसे फिल्म के हर शख्स को शुक्रिया किया. यह फिल्म आज रिलीज हुई और इसे काफी तारीफ मिल रही है. 
जहां यामी ने ऋतिक रोशन की तारीफ की है तो ऋतिक रोशन ने भी यामी को धन्वाद देने में देर नहीं की है. ऋतिक ने इसके जवाब में कहा है कि उन्हें यामी का यह लेटर पढ़ने के लिए अपनी आंखों के आंसु पोंछने पढ़े हैं. तुम स्पेशल को यामी.
यामी गौतम और ऋतिक रोशन इस फिल्म में नेत्रहीन व्यक्तियों की भूमिका निभा रहे हैं.
यामी ने बुधवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर काबिल की पूरी टीम को बधाई दी है. यामी ने इस धन्यवाद नोट की शुरुआत में ईश्वर और राकेश रोशन को धन्यवाद दिया है. यामी ने इसकी शुरुआत में लिखा, ' मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कहां से शुरुआत करूं. मुझे मेरा साथ देने के लिए पहले ईश्वर को धन्वाद कराना चाहिए या राकेश रोशन को शुक्रिया करना चाहिए. या मुझे पहले ऋतिक रोशन को शुक्रिया कहना चाहिए जिन्होंने मुझे हर दिन अपनी उम्मीदों से भी ज्यादा करने को प्रेरित किया.. ऋतिक मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करती हूं कि तुमने निस्वार्थ मेरी मदद की और तुम एक सर्वश्रेष्ठ को-स्टार हो.'
यामी सिर्फ अपने हीरो या प्रोड्यूसर की ही तारीफ करने तक नहीं रुकी. यामी ने इस नोट में फिल्म के लाइटबॉय, असिस्टेंट डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान, पोस्ट एडिट टीम जैसे फिल्म के हर शख्स को शुक्रिया किया. यह फिल्म आज रिलीज हुई और इसे काफी तारीफ मिल रही है.

जहां यामी ने ऋतिक रोशन की तारीफ की है तो ऋतिक रोशन ने भी यामी को धन्वाद देने में देर नहीं की है. ऋतिक ने इसके जवाब में कहा है कि उन्हें यामी का यह लेटर पढ़ने के लिए अपनी आंखों के आंसु पोंछने पढ़े हैं. तुम स्पेशल को यामी.
Had to strain my teary eyes to read this. Yami ... u are too special. https://t.co/z3ZCxyh0JA
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 25, 2017
यामी गौतम और ऋतिक रोशन इस फिल्म में नेत्रहीन व्यक्तियों की भूमिका निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hrithik Roshan, Yami Gautam, Yami Gautam Kaabil, Kaabil Team, Rakesh Roshan, ऋतिक रोशन, यामी गौतम, काबिल, काबिल टीम, राकेश रोशन