विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

'काबिल' का ट्रेलर : ऋतिक रोशन की ऐसी आंखें आपने पहले कभी न देखी होंगी

'काबिल' का ट्रेलर : ऋतिक रोशन की ऐसी आंखें आपने पहले कभी न देखी होंगी
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ विवादों के बीच ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'काबिल' की पहली झलक पेश की है, जिसमें ऋतिक की आंखों में जलती हुई मोमबत्ती और न्याय के लिए गुहार दिखाई दे रही है। इसमें टैगलाइन दी गई है, 'The mind sees all'  ऋतिक ने इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

संजय गुप्ता ने किया है निर्देशन
'काबिल' फिल्म रोशन परिवार की ही फिल्म है। पिता राकेश रोशन इस फिल्म के निर्माता है और संगीत उन्हीं के भाई राजेश रोशन का है। संजय गुप्ता ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

यामी गौतम हैं हीरोइन
इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी। यह 26 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अजय देवगन की बादशाहों और शाहरुख खान की रईस के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
'मोहनजोदड़ो' इस साल होगी रिलीज
इससे पहले ऋतिक रोशन 2014 में कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'बैंग-बैंग' में दिखाई दिए थे। वह जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में दिखाई देंगे, जो 12 अगस्त को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, काबिल, कंगना रानौत, Hrithik Roshan, Kaabil, Kangana Ranaut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com