विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

चौथी बार जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया अक्षय कुमार को

चौथी बार जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया अक्षय कुमार को
जॉन अब्राहम औऱ अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
इन दिनों जब भी अक्षय कुमार की जगह किसी अभिनेता को लेने का ख्याल आता है, लगता है सबके दिमाग़ में जॉन अब्राहम का नाम आता है। शायद यही वजह है की चौथी बार अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल में उनकी जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया है।

'आवारा पागल दीवाना रिटर्न्स' में जॉन...
अब जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की 2002 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल में अक्षय की जगह ले ली है। इस सीक्वल का नाम होगा 'आवारा पागल दीवाना रिटर्न्स'। इस फ़िल्म में अक्षय की भूमिका को आगे बढ़ाएंगे जॉन। सुनील शेट्टी और आफ़ताब शिवदासानी अपनी अपनी भूमिकाओं की डोर संभालेंगे।

'वेलकम बैक' और 'हेरा फेरी 3' में कर चुके हैं रिप्लेस..
इससे पहले जॉन ने अक्षय की फ़िल्म 'वेलकम' के सीक्वल 'वेलकम बैक' में अक्षय की जगह ली जो अब भी सिनेमाघरों में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हो चुकी है। अक्षय की दूसरी फ़िल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग 'हेरा फेरी3' में जॉन अक्षय की जगह लेने जारहे हैं। अक्षय की तीसरी फ़िल्म 'आंखें' के सीक्वल में भी अक्षय की जगह जॉन को ही लिए जाने की ख़बर है और अक्षय की चौथी फ़िल्म 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल में भी जॉन को शामिल किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, बॉलीवुड, आवारा पागल दीवाना रिटर्न्स, John Abraham, Akshay Kumar, Awara Pagal Deewana Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com