विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

जब जॉन सर ने ली बच्चों की क्लास, बोले, 'अपने मूल्यों को कभी मत छोड़ना'

जब जॉन सर ने ली बच्चों की क्लास, बोले, 'अपने मूल्यों को कभी मत छोड़ना'
जॉन अब्राहम (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम के भले ही कितने ही प्रशंसक क्यों न हों, लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी मध्यम वर्ग के मूल्यों से जुड़े हैं। जॉन को फिल्मों में अक्सर मारधाड़ वाले दृश्यों में देखा गया है।

मेरी नकल न करें बच्चे
फिल्मों में उनके स्टंट देख छोटे बच्चे नकल करते हैं। इस पर जॉन ने कहा, "जो किरदार मैं पर्दे पर निभाता हूं, वह एक्सपर्ट सुपरविजन में करता हूं। बच्चों को इसकी नकल नहीं करनी चाहिए।"

जॉन मुंबई के सेक्रेड हार्ट स्कूल में एक एनजीओ के कार्यक्रम में शामिल हुए। तमिलनाडु बाढ़ पीड़ितों के लिए घरों का निर्माण करने के प्रयासों की मदद के लिए उन्होंने संस्था की सराहना की।

जॉन ने कहा, "जिस तरह मैं स्कूल में आया और बच्चों के साथ बैठा, उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मैं उन्हीं की तरह हूं। उन्होंने मुझसे आम व्यक्ति की तरह बात की और वह खुद को मुझसे असानी से जोड़ सकते थे। उनके मूल्य मध्यम वर्ग के हैं, जो उन्हीं के मूल्यों की तरह हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं अब भी मध्यम वर्गीय हूं। मेरे मूल्य, मेरे माता-पिता मध्यम वर्ग के हैं। मैं बच्चों को सुझाव देना चाहूंगा कि अपने मूल्यों को कभी न छोड़े।" इन सबके अलावा, जॉन ने बच्चों के साथ कुछ ज्ञान की बातें भी साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल जाकर मजा आया। जॉन की आगामी फिल्म 'ढिशूम' है जिसमें उनके साथ अभिनेता वरुण धवन भी हैं। यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, John Abraham, Dishum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com