विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

अनिल कपूर, जॉन अब्राहम ओर नाना ने लॉन्‍च किया 'वेल्कम बैक' का ट्रेलर

अनिल कपूर, जॉन अब्राहम ओर नाना ने लॉन्‍च किया 'वेल्कम बैक' का ट्रेलर
फिल्‍म 'वेल्कम बैक' का ट्रेलर हुआ लॉन्‍च
मुंबई: हास्य फिल्म 'वेल्कम बैक' का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है। इस अवसर पर फिल्म के सितारे नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम और फिल्म के निदेशक अनीस बज्मी भी मौजूद थे। फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियावाला तथा संगीत निर्देश अनु मलिक हैं, लेकिन वे ट्रेलर लॉन्‍च के अवसर पर मौजूद नहीं थे।

फिल्म के अभिनेता परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री श्रुति हासन भी इस अवसर पर मौजूद नहीं थे। फिल्म का पोस्टर पिछले सप्ताह जारी किया गया था। कलाकारों ने फिल्म पूरी होने पर खुशी जताई। नाना ने कहा, 'यह फिल्म एक साल में ही पूरी होनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई। लेकिन आज जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे खुशी हुई।'

अनीस बज्मी ने बताया कि फिल्म चार सितंबर को प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर लोगों को पसंद आएगी और जब आप फिल्म देखेंगे तो इसे सचमुच में पसंद करेंगे।' वहीं जॉन ने कहा, 'मैंने फिल्म में 'भाई' (गैंगस्टर) का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने अभिनय के लिए मैं अनीस बज्मी को धन्यवाद देता हूं। मैंने परेश सर (परेश रावल), नाना सर (नाना पाटेकर) और अनिल सर (अनिल कपूर) के साथ पहले भी काम किया है और सभी के साथ मेरा तालमेल खास है।'

अनिल कपूर ने भी फिल्म पूरी होने को लेकर खुशी जताते हुए कहा, 'फिरोज साहब के निर्माण और अनीस साहब के निर्देशन में बनी फिल्म में काम करना अपने आप में बड़ी बात है। सबसे बड़ी बात है कि मुझे इसमें नाना साहब के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म में जॉन, नसीर साहब, परेश साहब जैसे प्रतिभावान कलाकार भी हैं, जिनके साथ में काम करना अपने आप में बड़ा अनुभव है।'

फिल्म 2007 में आई 'वेल्कम' की सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की भूमिका महत्वपूर्ण थी। इस बार फिल्म में श्रुति हासन और डिम्पल कपाड़िया महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्‍म वेलबकम बैक, ट्रेलर लॉन्च, 'वेल्कम बैक' का ट्रेलर लॉन्‍च, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, Trailer Launch Of Welcome Back, John Abraham, Anil Kapoor, Nana Patekar