विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

हॉलीवुड एक्ट्रेस इस प्रोड्यूसर को मानती थी अपना पिता, वह निकला दुष्कर्मी

हॉलीवुड की एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

हॉलीवुड एक्ट्रेस इस प्रोड्यूसर को मानती थी अपना पिता, वह निकला दुष्कर्मी
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड की एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. जेनिफर का कहना है कि विंस्टीन उनके लिए पिता समान थे और उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह दुष्कर्मी हैं. हार्वे विंस्टीन पर 80 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का आरोप है. जेनिफर लॉरेंस ने ओपरा विनफ्रे को बताया, वह हमेशा मेरे लिए अच्छे थे.

पढ़ें: एक्ट्रेस का खुलासा- प्रोड्यूसर ने कपड़े उतरवा कर लाइन में खड़ा किया और...

उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए पिता समान थे, इसलिए मैंने सबकुछ चलने दिया, क्योंकि मुझे लगा कि मैं इस शख्स को जानती हूं. इसके बाद उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा. हम सभी जानते थे कि वह कुत्ता है, हम जानते थे कि वह बुरा है उससे बात करना मुश्किल है, लेकिन यह नहीं पता था कि वह दुष्कर्मी है.

VIDEO: अभिनेता इरफान खान से खास मुलाकात


विंस्टीन पर 80 से अधिक महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, जिनमें अभिनेत्री कैट बेकिंस्ले, कारा डेलेविंगन, एंजेलिना जोली और रोज मैकगोवन जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com