
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'वी आर दी मिलर्स' में 44-वर्षीय एनिस्टन एक लैप-डांसर की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेता जैसन सुडीकिस इस फिल्म में मादक पदार्थों के व्यापारी बने हैं, जो मैक्सिको में ड्रग्स की तस्करी के लिए अपना एक नकली परिवार गढ़ते हैं।
'हफ्फिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मादक पदार्थों के एक व्यापारी पर आधारित इस हास्य फिल्म में 44-वर्षीय एनिस्टन, रोज नामक एक लैप-डांसर की भूमिका निभा रही हैं।
अभिनेता जैसन सुडीकिस इस फिल्म में मादक पदार्थों के व्यापारी बने हैं, जो मैक्सिको में ड्रग्स की तस्करी के लिए अपना एक नकली परिवार गढ़ते हैं। एनिस्टन ने कहा, हुस्न को बेपर्दा करना बेहद मजेदार था। मुझे एक बेहतरीन कोरियोग्राफर मिली थीं और यह सब काफी मजेदार रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेनिफर एनिस्टन, वी आर दी मिलर्स, स्ट्रिपर का रोल, हॉलीवुड, Jennifer Aniston, We’re The Millers, Hollywood