ऐश्वर्या राय, फाइल फोटो
मुंबई:
ऐश्वर्या राय की कम-बैक फ़िल्म 'जज़्बा' का एक फाइट सीन लीक हो गया, इस सीन में ऐश्वर्या राय एक्शन करती नज़र आ रहीं हैं। अब इन दृश्यों को दोबारा फिल्माने की तैयारी चल रही है।
सोशल नेटवर्किंग साईट पर लीक होने के बाद फ़िल्म के निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने इस दृश्य को दोबारा शूट करने का फैसला किया है। इस बार ये एक्शन सीन बंद दरवाज़े के अंदर शूट किया जायेगा ताकि दोबारा कोई इसे लीक ना कर सके।
ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है 'जज़्बा' के इस फाइट सीन को किसी ने मोबाइल से शूट करके लीक किया है क्योंकि ये दृश्य मुम्बई के वर्ली इलाक़े के एक शॉपिंग मॉल की छत पर शूट किया गया था और शायद सामने की किसी ईमारत की छत से इसे शूट कर लिया गया और सोशल नेटवर्किंग साईट पर डाल दिया गया।
इन दृश्यों को लीक किये जाने के बारे में संजय गुप्ता ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा की, 'हम एहतियात के तौर पर इस बार इस फाइट सीन को इंडोर यानी किसी घर के अंदर शूट करेंगे ताकि फिर ये लीक न हो। लीक होने से दुख़ होता है, समझ नहीं आता कि आख़िर लोगों को क्यों अपने पसंदीदा सितारों की इतनी ख़राब क्वालिटी की लीक वीडियो या फोटो में देखने में क्या मज़ा आता है।'
सोशल नेटवर्किंग साईट पर लीक होने के बाद फ़िल्म के निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने इस दृश्य को दोबारा शूट करने का फैसला किया है। इस बार ये एक्शन सीन बंद दरवाज़े के अंदर शूट किया जायेगा ताकि दोबारा कोई इसे लीक ना कर सके।
ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है 'जज़्बा' के इस फाइट सीन को किसी ने मोबाइल से शूट करके लीक किया है क्योंकि ये दृश्य मुम्बई के वर्ली इलाक़े के एक शॉपिंग मॉल की छत पर शूट किया गया था और शायद सामने की किसी ईमारत की छत से इसे शूट कर लिया गया और सोशल नेटवर्किंग साईट पर डाल दिया गया।
इन दृश्यों को लीक किये जाने के बारे में संजय गुप्ता ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा की, 'हम एहतियात के तौर पर इस बार इस फाइट सीन को इंडोर यानी किसी घर के अंदर शूट करेंगे ताकि फिर ये लीक न हो। लीक होने से दुख़ होता है, समझ नहीं आता कि आख़िर लोगों को क्यों अपने पसंदीदा सितारों की इतनी ख़राब क्वालिटी की लीक वीडियो या फोटो में देखने में क्या मज़ा आता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं