
फिल्म 'जग्गा जासूस' का दूसरा गाना 'गलती से मिस्टेक' के मौके पर रणबीर और कैटरीना.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गलती से मिस्टेक' रणबीर कपूर का पसंदीदा गाना
रणबीर ने कहा, 'शाहरुख की फिल्म का टाइटल मैंने ही दिया है'
जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज हो रही है
अपने मजाकिया अंदाज में 'बेशर्म' स्टार रणबीर कपूर ने सड़क पर सू-सू करने को बार-बार करने जैसी गलती मानने की बात कह गए हैं. इस फिल्म के पहले गाने 'उल्लू का पट्ठा' से जुड़े एक सवाल पर रणबीर ने कहा, 'जिंदगी में मिस्टेक नहीं होती हैं, हम सिर्फ सीखते हैं. इसी तरह आप एक इंसान, एक कलाकार की तरह आगे बढ़ते हैं. हम सब उल्लू के पट्ठे हैं.' वहीं जब रणबीर सिंह से यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर कौनसी वह गलती है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे, तो रणबीर ने कहा, ' मैं जानता हूं कि आप मुझसे जवाब में 'प्यार' सुनना चाहते हैं लेकिन मैं वो नहीं कहुंगा. मैं कहना चाहुंगा सड़क पर पेशाब करना.' हालांकि रणबीर का यह जवाब, देश में स्वच्छ भारत अभियान के लिए मेहनत कर रहे लोगों को पसंद नहीं आएगा.
वहीं शाहरुख खान ने शुक्रवार को ही ट्वीट कर कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म, 'जब हैरी मेट सेजल' का नाम रणबीर ने नहीं सुझाया है इसलिए वह 5000 रुपये के इनाम के हकदार नहीं हैं. इस सवाल पर रणबीर ने कहा, 'मैं सब के सामने कहना चाहुंगा कि 'जब हैरी मेट सेजल' मेरा दिया हुआ टाइटल है. मैं इसलिए दुखी नहीं हूं कि शाहरुख खान मुझे 5000 रुपये नहीं दे रहे, बल्कि मैं इसलिए दुखी हूं क्योंकि मुझे इस पुरस्कार के बारे में पता ही नहीं था. शाहरुख खान, मैं आपके बंगले पर 5000 रुपये लेने आ रहा हूं. कैश ही दीजिएगा, प्लीज. मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था और वहीं पर अनुष्का, शाहरुख और इम्तियाज अपनी नई फिल्म के टाइटल पर बात कर रहे थे. तब मैंने यह टाइटल उन्हें सुझाया. उस समय सब मुझपर हंसे थे और इसे बकवास कहा था. और अब पोस्टर सामने आ गया है और इस तरह मैं इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं