विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

यूलिया ने इंटरव्यू में सलमान को बताया था अपना दोस्त, लेकिन पढ़िए अपने फैन से क्या कहा?

यूलिया ने इंटरव्यू में सलमान को बताया था अपना दोस्त, लेकिन पढ़िए अपने फैन से क्या कहा?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: एक स्पाई मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान, जब रोमानियाई मॉडल और टीवी एक्ट्रेस यूलिया वंतूर से पूछा गया था कि क्या वह सलमान से प्यार करती हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा था, 'नहीं, हम लोग सिर्फ दोस्त हैं. दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त, प्यार नहीं.'

लेकिन, यूलिया अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अलग ही राग अलाप रही हैं. बता दें, जब यूलिया के एक फैन ने उनसे इंस्टाग्राम पर पूछा कि आप क्यों नहीं यह मान लेतीं कि आप उनसे प्यार करती हैं, आप उनके देश में इतने सालों से रह रही हैं? तो, जवाब में यूलिया ने कहा, 'जब प्रेस के पास कोई विषय नहीं होता तो वे बहुत ही पुराने इंटरव्यू का कॉपी-पेस्ट कर देते हैं.'

यह है यूलिया और उनके फैन के बातचीत का स्क्रीनशॉट-
 
हालांकि, इससे सलमान और यूलिया के रिश्तों का कोई स्पष्ट विचार नहीं निकलता, लेकिन इतना तो संकेत मिलता ही है कि यूलिया सलमान को सिर्फ अपना दोस्त नहीं मानती. यूलिया की 'दोस्तों' के अनुसार शायद यह इंटरव्यू 2013 में एक रोमानियाई टेबलायड में प्रकाशित हुई थी.

हाल ही में सलमान और यूलिया को विभिन्न आयोजनों पर एक साथ देखा गया था, जिसमें सलमान की बहन अर्पिता खान के जन्मदिन की पार्टी और खान की 'राखी' समारोह मुख्य रूप से शामिल है.

जब सलमान ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से लद्दाख में मुलाकात की थी, तो वहां भी यूलिया उनके साथ नजर आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूलिया वंतूर, इंटरव्यू, सलमान खान, फैन, Iulia Wantur, Interview, Salman Khan, Fan