विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

हम कोई अश्लील फिल्म नहीं बना रहे : 'क्या कूल हैं हम' 3 को लेकर बोले आफताब शिवदासानी

हम कोई अश्लील फिल्म नहीं बना रहे : 'क्या कूल हैं हम' 3 को लेकर बोले आफताब शिवदासानी
अभिनेता आफताब शिवदासानी का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता आफताब शिवदासानी का कहना है कि एडल्‍ट कॉमेडी करना आसान नहीं है। आपको ध्यान रखना पड़ता है कि कोई भी मजाक अभद्र न लगे। आफताब की आने वाली फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' एक वयस्क कॉमेडी है।

आफताब ने कहा, 'हम कोई अश्लील फिल्म नहीं बना रहे हैं। यह वयस्क कॉमेडी की आड़ में एक 'सिचुएशन कॉमेडी' है। इसलिए हो सकता है कि कई मजाक आपको अभद्र लगे, क्योंकि वह पटकथा का हिस्सा हैं।' उन्होंने कहा, 'एक अभिनेता के तौर पर हमें इसे इस तरह से पेश करना होता है कि ये अभद्र न लगे।' 'कसूर' अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखा की कुछ भी अभद्र न लगे।

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि इस तरह की फिल्मों में कभी भी कोई भी संवाद, हाव-भाव आसानी से गलत तरीके से पेश हो सकता है। यह अभिनेता की क्षमता और काबिलियत पर निर्भर करता है कि वह कैसे इसे सही तरह से पेश करता है।' 'क्या कूल हैं हम 3' में तुषार कपूर, आफताब और मंदाना करीमी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 22 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आफताब शिवदासानी, क्या कूल हैं हम 3, वयस्‍क कॉमेडी फिल्म, Aftab Shivdasani, Kyaa Kool Hain Hum 3, Adult Comedy Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com