विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

सय्येशा ने कहा- अजय देवगन की फिल्म का हिस्सा बनना गौरव की बात है

सय्येशा ने कहा- अजय देवगन की फिल्म का हिस्सा बनना गौरव की बात है
फाइल फोटो
मुंबई: फिल्म 'शिवाय' में काम कर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहीं नवोदित अभिनेत्री सय्येशा का कहना है कि अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गौरव की बात है। सय्येश ने कहा, 'उनके (अजय) द्वारा निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनना बड़े सम्मान की बात है। ऐसा बार-बार नहीं होता, इसलिए करियर की शुरुआत में इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।'

अजय बेहद प्रतिभाशाली हैं और बेहतर हैं
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो की भतीजी ने कहा, "अजय सर ने फिल्म 'शिवाय' में मुझे छोटा सा किरदार दिया है, इसके लिए भाग्यशाली हूं। जहां तक निर्देशन की बात है, अजय बेहद प्रतिभाशाली हैं और बेहतर हैं।"

अजय काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं
फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या अजय से डांट पड़ी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे नहीं डांटा, अजय सर काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।' बताया जा रहा है कि फिल्म 'शिवाय' में मारधाड़ वाले दृश्य व सुंदर पृष्ठभूमि के साथ एक बेहतरीन कहानी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, उत्तराखंड और बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों के दर्शनीय स्थलों पर हुई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सय्येशा, अजय देवगन, फिल्म, शिवाय, Syyesha, Ajay Devgn, Film, Shivaay