विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

अक्षय और ट्विंकल के घर आई नन्ही परी

अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के घर बिटिया रानी ने जन्म लिया है। अक्षय ने कहा कि वह बेटी के जन्म से बहुत खुश हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के घर आज बिटिया रानी ने जन्म लिया है। अक्षय कुमार ने कहा कि वह बेटी के जन्म से बहुत खुश हैं और बच्ची अपनी मां (ट्विंकल खन्ना) जैसी दिखती है।


अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा, ट्विंकल ने आज सुबह दक्षिण मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। बच्ची का जन्म सामान्य रूप से हुआ। मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। अक्षय और ट्विंकल की यह दूसरी संतान है। उनका एक बेटा है आरव 10 साल का है।

वैसे, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माइ गॉड' में काफी व्यस्त हैं। उधर, ट्विंकल के लिए पिछले कुछ दिन काफी भारी रहे हैं। क्योंकि पिछले दिनों उनके पिता राजेश खन्ना का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और गर्भवती ट्विंकल पिता की अंतिम यात्रा में भाग नहीं ले पाई थीं। नन्ही परी दोनों की जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Twinkle Khanna Blessed With Daughter, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, ट्विंकल ने दिया बेटी को जन्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com