विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2014

सलमान खान के लिए 'प्रेम' बनना सबसे मुश्किल

सलमान खान के लिए 'प्रेम' बनना सबसे मुश्किल
फाइल फोटो
मुंबई:

सलमान खान का कहना है कि सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग उनकी पिछली फिल्मों में सबसे मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस भूमिका के लिए बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के 'प्रेम' की तरह 'निश्छल' दिखने की जरूरत है।

47 वर्षीय सलमान ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, "प्रेम अर्से बाद मेरे लिए सबसे मुश्किल फिल्म है क्योंकि सूरज के साथ काम किए 13 साल हो चुके हैं। मैं बहुत बदल गया हूं, मैं अब वैसा निश्छल इंसान नहीं हूं।"

वर्ष 1999 में रिलीज हुई 'हम साथ-साथ हैं' में सलमान एक शर्मीले युवक प्रेम के रूप में नजर आए थे।

सलमान को उस जैसा प्रेम बनने के लिए 'वांटेड', 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' के अपने रूप को भुलाना होगा।

सलमान ने कहा, "मेरे लिए दोबारा वह प्रेम बनना बहुत मुश्किल है। मैंने अब तक जो कुछ सीखा है, उसे बिसराने के लिए अपनी सभी फिल्मों को एक साथ और इसे अलग रख रहा हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूरज बड़जात्या, सलमान खान, प्रेम रतन धन पायो, हम साथ साथ हैं, Suraj Badjatya, Salman Khan, Prem Ratan Dhan Payo, Hum Sath Sath Hain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com