विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

पद्म श्री के लिए चुने जाने पर विद्या ने कहा, मेरे लिए बहुत गर्व की बात

पद्म श्री के लिए चुने जाने पर विद्या ने कहा, मेरे लिए बहुत गर्व की बात
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने पद्म श्री सम्मान के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है।

इस सम्मान को अपने परिवार को समर्पित करते हुए भावुक विद्या ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत आनंदित हूं। मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरे पास अपनी भावनाओं और आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।'

विद्या बालन ने 'पा', 'इश्किया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'द डर्टी पिक्चर', 'भूल भुलैया' और 'कहानी' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

उन्होंने कहा, 'अपने देश की सरकार से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, पद्म श्री पुरस्कार, Vidya Balan, Padma Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com