
टीना सिंह
नई दिल्ली:
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर सकी थी लेकिन इस फिल्म ने मॉडल से एक्ट्रेस बनी टीना सिंह जैसा जोरदार चेहरा जरूर दिया. इस डस्की पंजाबी ब्यूटी को नेस्कैफे के नए विज्ञापन में देखा जा सकता है. पहले इस विज्ञापन में फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण नजर आ चुके हैं. लेकिन अब लगता है कि टीना को इस कंपनी ने अपना नया चेहरा बनाया है. टीना को भारतीय विज्ञापन जगत में शॉर्ट हेयर प्रमोट करने के लिए जाना जाता है. वे ढेर सारे टीवी विज्ञापनों में नजर आती रही हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के लिए वरुण, रणवीर और सिद्धार्थ ने दिखाई अपनी 'टॉयलेट-कथा'
‘अकीरा’ के अलावा वे टीवी सीरीज ‘24’ में भी नजर आई थीं, जबकि नेटफ्लिक्स की “सेंस-8’ भी वे कर चुकी हैं. नेस्कैफे के इस विज्ञापन के अलावा भी वे एक बड़े बैनर की फिल्म बतौर लीड कर रही हैं, जो अगले साल रिलीज होगी. टीम के बारे में खास बात यह है कि उन्हें अपने डस्की रंग को लेकर गर्व है, और वे अपने अंदाज में और अपनी शर्तों पर जीने में यकीन करती हैं. यही नहीं, अपने परिवार में काम के लिए अपने शहर को छोड़ने वाली वे पहली लड़की थीं. उन्होंने जो सोचा उसे कर दिखाया.
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के लिए वरुण, रणवीर और सिद्धार्थ ने दिखाई अपनी 'टॉयलेट-कथा'
‘अकीरा’ के अलावा वे टीवी सीरीज ‘24’ में भी नजर आई थीं, जबकि नेटफ्लिक्स की “सेंस-8’ भी वे कर चुकी हैं. नेस्कैफे के इस विज्ञापन के अलावा भी वे एक बड़े बैनर की फिल्म बतौर लीड कर रही हैं, जो अगले साल रिलीज होगी. टीम के बारे में खास बात यह है कि उन्हें अपने डस्की रंग को लेकर गर्व है, और वे अपने अंदाज में और अपनी शर्तों पर जीने में यकीन करती हैं. यही नहीं, अपने परिवार में काम के लिए अपने शहर को छोड़ने वाली वे पहली लड़की थीं. उन्होंने जो सोचा उसे कर दिखाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं