विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

रणदीप हुड्डा पर इस कदर फिदा हैं ऋचा चड्ढा!

रणदीप हुड्डा पर इस कदर फिदा हैं ऋचा चड्ढा!
रणदीप हुड्डा
लगता है बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिदा हैं। उनका मानना है कि रणदीप हुड्डा संग होना कौन नहीं चाहेगा!

रणदीप के साथ ऋचा की एक फ़िल्म आने वाली है जिसका नाम है 'मैं और चार्ल्स'। यह फ़िल्म चार्ल्स शोभराज की ज़िन्दगी पर आधारित है पर जिसे सीरियल किलर या बिकीनी किलर के नाम से जाना जाता है। फ़िल्म में भी चार्ल्स के किरदार की विशेषता यह है कि जो भी लड़की उससे मिलती है, वह फ़िदा हो जाती है। ऋचा भी उनमें से एक हैं।
 

इस फ़िल्म के प्रचार के दौरान ऋचा चड्ढा ने यह ब्यान देकर सबको चौंका दिया कि रणदीप हुड्डा संग कौन शारीरिक संबंध बनाना नहीं चाहेगा! ऋचा के मुताबिक, रणबीर बहुत हॉट हैं इसलिए कोई भी लड़की इनके साथ संबंध बनाना चाहेगी।

इस फ़िल्म में ऋचा का एक डॉयलॉग भी है जिसमें वह चार्ल्स के साथ सेक्स की इच्छा के बारे में बात करती हैं। अब जब प्रचार के दौरान यही सवाल पूछा गया तो ऋचा ने रणदीप की तरफ देखते हुए कहा कि कौन नहीं चाहेगा इनके साथ सेक्स करना? अब ऋचा किस पर फ़िदा हैं, रणदीप पर या उनके किरदार चार्ल्स शोभराज पर, यह ऋचा ही बता सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणदीप हुड्डा, बॉलीवुड, ऋचा चड्ढा, Randeep Hooda, Richa Chadda, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com