ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्मी करियर से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'जज्बा' से बॉलीवुड में वापसी की, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'सरबजीत' में शानदार अभिनय किया और फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की दृष्टि से सफल नहीं कही गई.
बॉलीवुड में एक समय शिखर पर रही ऐश्वर्या राय बच्चन अपने करियर की इस पारी में खूब प्रयोग करने पर जैसे उतारू हो गई हैं. 'जज्बा' में एक मां, फिर 'सरबजीत' में जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के रोल वह निभा रही हैं. इससे पहले वह 'गुरु' में भी ऐसा ही रोल कर चुकी थीं.
कहा जा रहा है कि इस पारी में उनकी अगली फिल्म है 'ऐ दिल है मुश्किल', मगर इस फिल्म की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन के घर पर थोड़ी मुश्किल हो गई है. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ मुख्य किरदार में रणबीर कपूर दिखाई देंगे, जबकि अनुष्का शर्मा भी एक अहम रोल में हैं. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के इस फिल्म में किए गए कुछ सीन पर बच्चन परिवार को आपत्ति हो गई है. इन दृश्यों में ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ कुछ इंटीमेट सीन दिए हैं.
फिल्म के सीन के बारे में जब बच्चन परिवार को पता चला तब बच्चन परिवार ने इन दृश्यों को आपत्ति जताई और वह इन दृश्यों को फिल्म में देखना नहीं चाहते. सुनने में तो यहां तक आया है, कि इन अंतरंग दृश्यों को फिल्म से हटाने के लिए बच्चन परिवार ने करण जौहर से बात भी की है. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नाराज ऐश्वर्या की सास और अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन हैं. कहा जा रहा है कि जया ने ही अमिताभ बच्चन से कहा कि वे करण जौहर से सीन हटाने के संबंध में बात करें.
बच्चन परिवार की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया है. परिवार का कहना है, कि यह सब कोरी अफवाह है. वे अपने परिवार के किसी भी सदस्य के काम में बिल्कुल दखलंदाजी नहीं करते हैं. ये उनका अपना प्रोफेश्नल मामला है. ऐसे में वे इन बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. (अब ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पोस्टर 'अश्लील' करार दिया गया, दुकानदार पर लगा जुर्माना)
बता दें कि जब फिल्म 'धूम-2' रिलीज हुई थी उसमें भी ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म के हीरो हृतिक रोशन लिप लॉक किस सीन था. शुरू में इस फिल्म के इस सीन पर अमिताभ बच्चन द्वारा आपत्ति किए जाने की खबर थी. कहा गया अमिताभ बच्चन ने यशराज फिल्म्स से बात की थी और सीन हटाने की अपील की थी. लेकिन यह कोरी अफवाह ही निकली थी क्योंकि फिल्म में सीन था. हो सकता है इस बार भी यह अफवाह ही निकले.
बॉलीवुड में एक समय शिखर पर रही ऐश्वर्या राय बच्चन अपने करियर की इस पारी में खूब प्रयोग करने पर जैसे उतारू हो गई हैं. 'जज्बा' में एक मां, फिर 'सरबजीत' में जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के रोल वह निभा रही हैं. इससे पहले वह 'गुरु' में भी ऐसा ही रोल कर चुकी थीं.
कहा जा रहा है कि इस पारी में उनकी अगली फिल्म है 'ऐ दिल है मुश्किल', मगर इस फिल्म की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन के घर पर थोड़ी मुश्किल हो गई है. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ मुख्य किरदार में रणबीर कपूर दिखाई देंगे, जबकि अनुष्का शर्मा भी एक अहम रोल में हैं. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के इस फिल्म में किए गए कुछ सीन पर बच्चन परिवार को आपत्ति हो गई है. इन दृश्यों में ऐश्वर्या ने रणबीर के साथ कुछ इंटीमेट सीन दिए हैं.
फिल्म के सीन के बारे में जब बच्चन परिवार को पता चला तब बच्चन परिवार ने इन दृश्यों को आपत्ति जताई और वह इन दृश्यों को फिल्म में देखना नहीं चाहते. सुनने में तो यहां तक आया है, कि इन अंतरंग दृश्यों को फिल्म से हटाने के लिए बच्चन परिवार ने करण जौहर से बात भी की है. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा नाराज ऐश्वर्या की सास और अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन हैं. कहा जा रहा है कि जया ने ही अमिताभ बच्चन से कहा कि वे करण जौहर से सीन हटाने के संबंध में बात करें.
बच्चन परिवार की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया है. परिवार का कहना है, कि यह सब कोरी अफवाह है. वे अपने परिवार के किसी भी सदस्य के काम में बिल्कुल दखलंदाजी नहीं करते हैं. ये उनका अपना प्रोफेश्नल मामला है. ऐसे में वे इन बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. (अब ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पोस्टर 'अश्लील' करार दिया गया, दुकानदार पर लगा जुर्माना)
बता दें कि जब फिल्म 'धूम-2' रिलीज हुई थी उसमें भी ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म के हीरो हृतिक रोशन लिप लॉक किस सीन था. शुरू में इस फिल्म के इस सीन पर अमिताभ बच्चन द्वारा आपत्ति किए जाने की खबर थी. कहा गया अमिताभ बच्चन ने यशराज फिल्म्स से बात की थी और सीन हटाने की अपील की थी. लेकिन यह कोरी अफवाह ही निकली थी क्योंकि फिल्म में सीन था. हो सकता है इस बार भी यह अफवाह ही निकले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, Aishwarya Rai Bachchan, Ranbeer Kapooor, E Dil Hai Mushkil, Karan Johar, Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan