'बॉलीवुड के दबंग' सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की मुंबई स्थित उनके आवास पर गुरुवार को गोद भराई (Baby Shower) की गई, जिसमें अर्पिता की मां सलमा खान और बहन अल्वीरा खान अग्निहोत्री के अलावा सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल थे।
आयुष शर्मा के साथ नवंबर, 2014 में विवाह के बंधन में बंधी अर्पिता को जल्द ही पहली संतान होने जा रही है, इसीलिए अपनी मां-बहन और ढेरों सहेलियों के साथ अर्पिता ने जमकर मस्ती की, और फिर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डालीं, जिन्हें हम आपके लिए लेकर आए हैं।
एक तस्वीर में अर्पिता अपनी एक अन्य गर्भवती सहेली के साथ दिखाई दे रही हैं, और बेहद खुश नज़र आ रही हैं...
...और इसके बाद नंबर आया पूरे गैंग की ग्रुपफोटो का, जिसमें हर चेहरे पर खुशी की झलक बिल्कुल साफ है...
सलवार-कमीज़ पहनकर आईं मां और कैज़ुअल पोशाक पहनी अल्वीरा के साथ अर्पिता खुशी से फूली नहीं समा रही हैं...
...और फिर दोनों बहनों ने दिखाया आपस का प्यार...
सभी लोग मस्ती के मूड में थे, जो इस तस्वीर से साबित होता है... अर्पिता की सहेली ने मिनी माउस वाला हेयरबैंड लगा रखा है...
होने वाले बच्चे की सभी मौसियां-चाचियां-बुआएं, और हां, नानी-दादी भी - एक बार फिर ग्रुपफोटो में...
आयुष शर्मा के साथ नवंबर, 2014 में विवाह के बंधन में बंधी अर्पिता को जल्द ही पहली संतान होने जा रही है, इसीलिए अपनी मां-बहन और ढेरों सहेलियों के साथ अर्पिता ने जमकर मस्ती की, और फिर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डालीं, जिन्हें हम आपके लिए लेकर आए हैं।
एक तस्वीर में अर्पिता अपनी एक अन्य गर्भवती सहेली के साथ दिखाई दे रही हैं, और बेहद खुश नज़र आ रही हैं...
...और इसके बाद नंबर आया पूरे गैंग की ग्रुपफोटो का, जिसमें हर चेहरे पर खुशी की झलक बिल्कुल साफ है...
सलवार-कमीज़ पहनकर आईं मां और कैज़ुअल पोशाक पहनी अल्वीरा के साथ अर्पिता खुशी से फूली नहीं समा रही हैं...
...और फिर दोनों बहनों ने दिखाया आपस का प्यार...
सभी लोग मस्ती के मूड में थे, जो इस तस्वीर से साबित होता है... अर्पिता की सहेली ने मिनी माउस वाला हेयरबैंड लगा रखा है...
होने वाले बच्चे की सभी मौसियां-चाचियां-बुआएं, और हां, नानी-दादी भी - एक बार फिर ग्रुपफोटो में...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्पिता खान शर्मा, सलमान खान, अर्पिता खान की गोदभराई, सलमान खान की बहन, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें, सोशल मीडिया, आयुष शर्मा, Arpita Khan Sharma, Salman Khan, Arpita Khan Sharma Baby Shower, Pictures On Instagram, Social Media, Aayush Sharma