विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

भारतीय कटाक्ष नहीं समझते और उसे गंभीरता से ले लेते हैं : फराह खान

भारतीय कटाक्ष नहीं समझते और उसे गंभीरता से ले लेते हैं : फराह खान
फराह खान (फाइल फोटो)
मुंबई: नृत्य निर्देशक और फिल्मकार फराह खान का कहना है कि भारतीय कटाक्ष नहीं समझते. उनका कहना है कि वह खुद भी कई बार इसका शिकार हो चुकी हैं. फराह ने कहा, 'मेरे लिए (बॉलीवुड में) जैसी हूं वैसा ही व्यवहार करना मुश्किल नहीं है, लेकिन अगले दिन जब मैं कोई लेख पढ़ती हूं, तो मैं मुश्किल में पड़ जाती हूं. मैं ज्यादातर मजाक कर रही होती हूं और कटाक्ष या मजाकिया लहजे में कुछ कह रही होती हूं, लेकिन लेख में वह सामने नहीं आता.'

फराह ने कहा, 'यहां तक कि आपकी उन बातों को लेकर चर्चा होती है जो आपने कही भी नहीं होती. आपने जिस तरह कहा होता है, वह वैसे नहीं आता.' उन्होंने कहा, 'भारतीय कटाक्ष नहीं समझते. वे उसे गंभीरता से ले लेते हैं. इससे मुश्किल खड़ी हो जाती है. मेरे लिए दिखावा करना मुश्किल है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय, कटाक्ष, फराह खान, Indians, Insinuation, Farah Khan