विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

‘इंडियन आइडल जूनियर 2’ की विजेता अनन्या नंदा मिलीं पीएम नरेंद्र मोदी से

‘इंडियन आइडल जूनियर 2’ की विजेता अनन्या नंदा मिलीं पीएम नरेंद्र मोदी से
https://twitter.com/PMOIndia द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना ‘इंडियन आइडल जूनियर 2’ की विजेता अनन्या नंदा के लिए खुशी का एक बड़ा पल था। अनन्या से पीएम मोदी ने अपने घर पर मुलाकात की। ओडिशा की 14 वर्षीय अनन्या ने बुधवार शाम अपने माता पिता और बड़ी बहन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर पहुंची।

इस मुलाकात को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये अनन्या ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने पीएम मोदी सर से मुलाकात की। मैं उन्हें और उनके द्वारा किए गए सत्कार को लेकर हैरान हूं। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने मेरे साथ 20-30 मिनट का समय व्यतीत किया।'

पीएम मोदी ने अनन्या को दिया आशीर्वाद...
अनन्या ने बताया, 'उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे लगातार रियाज करने की सलाह दी। उन्होंने मुझे अपने सपने को कभी नहीं छोड़ने और इसे हासिल करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने की नसीहत भी दी।' इस मुलाकात के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, ‘इंडियन आइडल जूनियर 2’, अनन्या नंदा, Narednra Modi, Prime Minister, Indian Ideal Junior 2, Ananya Nanda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com