विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' को किसका रिकॉर्ड तोड़ने पर मिलेगा सुकून..

'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' को किसका रिकॉर्ड तोड़ने पर मिलेगा सुकून..
बजरंगी भाईजान, सबसे जल्दी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है
नई दिल्ली:

कुछ भारतीय फिल्मों के लिए करोड़ का आंकड़ा छूना मानो सपने जैसा है और कुछ ऐसी हैं जिनके लिए सौ करोड़ का नंबर तो कुछ मायने ही नहीं रखता। इसलिए नहीं कि ऐसी फिल्मों को बनाने वाले सिर्फ कला के बारे में सोचते हैं, बल्कि इसलिए कि अब 100 का नहीं 500 करोड़ का ज़माना आ गया है।

बीत दिनों रिलीज़ हुई 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। दोनों ही फिल्में इतनी सफल हुई हैं कि हर हफ्ते इनके कलेक्शन की खबरें मीडिया में जगह बना रही हैं। सौ करोड़ से शुरू हुआ ये क्लब अब पांच सौ करोड़ की बात कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ये लिस्ट लंबी होती जाएगी। फिलहाल कुछ ही भारतीय फिल्में हैं जिन्होंने 500 करोड़ का आंकड़ा छूआ है। (नीचे दिए गए सभी आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया और फिल्मों के आधिकारिक विकीपीडिया पेज से लिए गए हैं)

धूम 3 में आमिर, अभिषेक, कैटरीना और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे
2013 में रिलीज़ हुई धूम 3 ने दुनिया भर में 536 करोड़ की कमाई की है। 2014 में फिल्म की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने दावा किया था कि धूम 3, दुनिया भर में पांच सौ करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
तमिल और तेलेगू में बनी बाहुबली में प्रभास और राणा डग्गुबती मुख्य भूमिका में हैं
10 जुलाई 2015 को रिलीज़ हुई ये फिल्म सीक्वेल का वादा करके खत्म होती है। मूलत: तमिल और तेलेगू में बनी इस फिल्म ने एक महीने में 515 करोड़ (वर्ल्डवाइड) की कमाई कर ली है। खास बात है कि 500 करोड़ कमाने वाली ये पहली गैर-हिंदी, तेलेगू और दक्षिण भारतीय फिल्म है।
बजरंगी भाईजान में शाहिदा का रोल हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था
सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने 17 जुलाई 2015 को थिएटर में पैर जमाया था। फिल्म के आधिकारिक विकीपीडिया पेज के मुताबिक अभी तक दुनिया भर में 547 करोड़ का आंकड़ा छू लिया गया है। यही नहीं इस फिल्म ने सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आमिर ख़ान की पीके रिलीज़ के बाद काफी विवादों में घिरी रही
दिसंबर 2014 में आई पीके ना सिर्फ अपने विषय की वजह से बल्कि दुनिया भर में 700 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने के लिए भी चर्चा में रही। ये पहली भारतीय फिल्म है जो पांच नहीं, छह नहीं, सात सौ करोड़ के पार चली गई। यानी आने वाली कोई फिल्म जब पीके का रिकॉर्ड तोड़ेगी तब लोग कहेंगे ये हुई ना बात।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, बाहूबली, पीके, धूम 3, बॉलीवुड, Bajrangi Bhaijaan, Bahubaali, PK, Dhoom 3, Bollywood, Highest Grosser Worldwide